Thursday, November 03, 2016

रंगों और फूलों से बनी रंगोलियों के इन 8 डिज़ाइन्स को देख लगेगा कि, हां 21वीं सदी बहुत आगे है

हमारे समाज में खुशियां मनाने के कई सारे तरीके हैं और उसे ज़ाहिर करना हर किसी को पसंद भी. त्योहार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. त्योहारों में सजावट सबसे प्रमुख होती है. लोग अपने घरों को सुंदर बनाने के लिए कई चीज़ें करते हैं.
सजावट की वजह से आपको एक घर दूसरे से बिलकुल अलग दिखेगा. लेकिन हर घर में आपको एक चीज़ समान दिखेगी और वो है रंगोली. रंगों और फूलों से बनी इन रंगोलियों के डिज़ाइन्स हमेशा से ही हमें आकर्षित करते हैं. स्टाइल के इस दौर में रंगोली ने भी अपना रूप बदला है. लेकिन इसकी खूबसूरती बिलकुल भी फीकी नहीं पड़ी है.







0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home